संजय कॉलोनी की गली नंबर 40 में सामान बिखरा मिला।
फरीदाबाद में एक भतीजे ने अपने चाचा के घर में चोरी कर दी। चाचा के परिवार के गांव जाने का फायदा उठाकर उसने घर से साढ़े 4 तोला सोने के गहने और 1.35 लाख रुपए चुराकर ले गया। पीड़ित प्रकाश भाटी ने बताया कि वह परिवार के साथ संजय कॉलोनी की गली नंबर 40 में रह
.
13 तारीख को वह अपनी पत्नी किरण और बच्चों के साथ बुलंदशहर के गांव कनकपुर गए थे। वहां खेतों को पट्टे पर देना था। 15 तारीख की सुबह किराएदारों ने फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं। जब प्रकाश घर पहुंचे तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से सोने के गहने और नकदी गायब थी।
किराएदारों ने बताया कि उनके भतीजे सरवन ने कुछ दोस्तों के साथ घर पर शराब पी थी। प्रकाश को शक है कि सरवन ने ही चोरी की है। इससे पहले भी वह एक सोने का कुंडल चुरा चुका है। प्रकाश ने बताया कि वह शनिवार को ही मुथूट फाइनेंस से अपनी ज्वेलरी छुड़ाकर लाए थे। अचानक गांव जाना पड़ा और भतीजे ने मौके का फायदा उठा लिया। पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। आरोपी का फोन स्विच ऑफ है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।