Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeपंजाबफाजिल्का में आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष बने कांग्रेसी पार्षद: 27 वोटों से...

फाजिल्का में आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष बने कांग्रेसी पार्षद: 27 वोटों से गोल्डी सचदेवा की जीत, चुनाव न लड़ने का था सियासी दबाव – Fazilka News



आढ़ती एसोसिएशन का प्रधान बनने के बाद कांग्रेसी पार्षद गोल्डी सचदेवा व अन्य।

फाजिल्का जिले की अनाज मंडी ने हुए आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान पार्षद गोल्डी सचदेवा 27 वोट से जीत गए l मार्किट कमेटी फाजिल्का में हुए आज इन चुनावों के दौरान गोल्डी सचदेवा की जीत के बाद जश्न का माहौल है, जबकि सामने चुनाव मैदान में उत

.

चुनाव न लड़ने का था सियासी दबाव

जानकारी देते हुए विजेता आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष गोल्डी सचदेवा ने कहा कि अनाज मंडी में आढ़ती एसोसिएशन उनका परिवार है और उसे इस बार तोड़ने की कोशिश की गई, जो नहीं होने दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि उन पर चुनाव न लड़ने का बहुत सियासी दबाव डाला गया l इसके बावजूद उन्होंने चुनाव लड़ा और आज सच की जीत हुई और उनके आढ़ती भाइयों ने उन पर विश्वास जताया है l

समस्याओं को लेकर होगी बैठक

उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में आढ़तियों को आने वाली समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा और सीजन के दौरान लिफ्टिंग व अन्य समस्याओं को लेकर विशेष बैठक बुलाकर समाधान होगा l

सुरिंदर बोले-सभी सियासी पार्टियां एक तरफ हुई

उधर आढ़ती सुरिंदर कालड़ा पप्पू ने बताया कि उनके सामने चुनाव लड़े गोल्डी सचदेवा द्वारा इस चुनाव को सियासी रूप दे दिया गया l सभी सियासी पार्टियां एक तरफ हो गई l अगर ऐसा न होता तो शायद चुनाव के नतीजे कुछ और होते l फिलहाल उन्होंने गोल्डी सचदेवा को जीत के लिए बधाई दी l



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular