फाजिल्का में अबोहर के गांव शेरगढ़ में बुधवार को एक खेत से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। चौकी पटी सदीक के एएसआई भगवान सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
.
जानकारी के अनुसार नर सेवा नारायण सेवा समिति को सूचना मिली कि गांव पटीसदीक और शेरगढ़ के बीच एक खेत में शव पड़ा है। यह शव नाले में बहकर खेतों तक पहुंचा था। समिति के सदस्य बिट्टू नरूला, सोनू ग्रोवर और चरणजीत शाक्य ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया।
10-15 दिन पुराना शव
चौकी पटी सदीक के एएसआई भगवान सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। समिति सदस्यों के अनुसार शव करीब 10-15 दिन पुराना हो सकता है।
फॉरेंसिक जांच से होगा खुलासा
अस्पताल की डॉक्टर शिल्पा ने बताया कि शव पूरी तरह कंकाल में बदल चुका है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को फरीदकोट भेजा गया है। वहां फॉरेंसिक जांच से पता चलेगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिनका कोई परिजन पिछले कुछ दिनों से लापता है, वे थाना खुईयां सरवर या चौकी पटी सदीक से संपर्क करें।