Homeपंजाबफाजिल्का में खेत में मिला व्यक्ति का शव: नाले में बहकर...

फाजिल्का में खेत में मिला व्यक्ति का शव: नाले में बहकर खेतों में पहुंचा, पहचान नहीं हुई, फरीदकोट अस्पताल पहुंचाया – Abohar News



फाजिल्का में अबोहर के गांव शेरगढ़ में बुधवार को एक खेत से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। चौकी पटी सदीक के एएसआई भगवान सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

.

जानकारी के अनुसार नर सेवा नारायण सेवा समिति को सूचना मिली कि गांव पटीसदीक और शेरगढ़ के बीच एक खेत में शव पड़ा है। यह शव नाले में बहकर खेतों तक पहुंचा था। समिति के सदस्य बिट्टू नरूला, सोनू ग्रोवर और चरणजीत शाक्य ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया।

10-15 दिन पुराना शव

चौकी पटी सदीक के एएसआई भगवान सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। समिति सदस्यों के अनुसार शव करीब 10-15 दिन पुराना हो सकता है।

फॉरेंसिक जांच से होगा खुलासा

अस्पताल की डॉक्टर शिल्पा ने बताया कि शव पूरी तरह कंकाल में बदल चुका है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को फरीदकोट भेजा गया है। वहां फॉरेंसिक जांच से पता चलेगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिनका कोई परिजन पिछले कुछ दिनों से लापता है, वे थाना खुईयां सरवर या चौकी पटी सदीक से संपर्क करें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version