गेहूं के खेत में बेसुध हालत में मिला युवक।
फाजिल्का में जलालाबाद के गांव जैमलवाला से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l जिसमें एक युवक नशे की हालत में बेसुध अवस्था में गेहूं के खेत से मिला है l मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि उसके हाथ में इंजेक्शन लगा हुआ था। उसके मुंह पर पानी मारने प
.
जानकारी के अनुसार गांव जैमलवाला का 28 वर्षीय युवक गेहूं के खेत में नशे की बेसुध हालत में मिला l वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक के परिवार से संपर्क किया l पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह दरोगा ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह गांव के सरपंच रंगाराम को साथ लेकर युवक के घर पर पहुंचे l
युवक को भेजा नशा मुक्ति केंद्र
जहां युवक से मुलाकात की और उसने कहा कि वह नशा छोड़ना चाहता है l जिस पर उसके परिवार ने भी सहमति जताई l पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह दरोगा ने बताया कि इसके उपरांत उनके द्वारा युवक को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया है l ताकि वह नशा छोड़कर अपनी जिंदगी खुशहाल तरीके से बसर कर सके।