जांजगीर-चांपा पुलिस ने फेसबुक पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में त्वरित कार्रवाई की है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने खरौद निवासी 20 वर्षीय लोकेश सहीस को गिरफ्तार किया है।
.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में साइबर सेल और शिवरीनारायण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। आरोपी के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
आपत्तिजनक कंटेंट पर साइबर सेल की निगरानी
साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री की निगरानी कर रही है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 24 घंटे सोशल मीडिया पर नजर रख रहा है। अवैध कंटेंट प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने जनता से सोशल मीडिया पर कोई भी सामग्री साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करने की अपील की है। साथ ही संदिग्ध पोस्ट को फॉरवर्ड न करने की सलाह दी है।