नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना टीकोडीह गांव की है, जहां स्थानीय लोगों ने धनबाद के चार व्यक्तियों को बंधक बना रखा था। सूचना मिलते ही कौआकोल थाने की पुलिस टीम बंधकों को छुड़ाने के लिए गांव पहुंची।
.
पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गए। उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
धनबाद के 4 व्यक्तियों को बनाया बंधक
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, टीकोडीह गांव के लोगों और धनबाद के चार व्यक्तियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।