Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeछत्तीसगढबगीचा में इंडोर स्टेडियम को मिली 2.75 करोड़ की मंजूरी: यादव...

बगीचा में इंडोर स्टेडियम को मिली 2.75 करोड़ की मंजूरी: यादव समाज के वृंदावन भवन का होगा विस्तार, CM ने 50 लाख रुपए स्वीकृत किए – Jashpur News


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन यज्ञ में शिरकत की। महाकुल यादव समाज सेवा समिति के नेतृत्व में आयोजित यज्ञ में CM ने पूजा स्थल में राधा कृष्ण, चैतन्य महाप्रभु और गौरांग स्वामी की पूजा-अर्चना की।

.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महाकुल यादव समाज बगीचा के वृंदावन भवन के विस्तार के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि बगीचा में इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए 2 करोड़ 75 लाख रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है।

बगीचा नगर पंचायत क्षेत्र में मंगल भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिली है।

अच्छी नस्ल की दुधारू गायें की योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुल यादव समाज सनातन संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का काम कर रहा है। यादव समाज हमेशा से गौवंश का रक्षक और पालक रहा है।

सरकार राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ मिलकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को अच्छी नस्ल की दुधारू गायें वितरित करने की योजना बना रही है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को सरकार बनने से अब तक पूरा कर लिया गया है। हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास की स्वीकृत दी गई है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी नागरिक इन पात्रता को पूरा करते हैं वे 30 अप्रैल तक चलाये जा रहे महाअभियान में सर्वे कराकर नाम अवश्य शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से 70 लाख से अधिक महिलाओं को सम्मान स्वरूप 1000 रूपए की राशि प्रतिमाह दी जा रही है।

तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 5500 रुपए किया गया है। रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जा रहा है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर पीएससी घोटाला करने वालों को अब कारागार में भेजना शुरू कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गांवों में वित्तीय लेनदेन को आसान बनाने के लिए राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 146 विकासखंडों के 10-10 ग्रामों में सीएससी एवं चॉइस सेंटर द्वारा धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि ग्रामीणों को उनके पैसे निकालने के लिए गांव में ही सुविधा प्राप्त हो। यह योजना जल्द ही पूरे राज्य में लागू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के अनुसार 31 मार्च 2026 तक नक्सल उन्मूलन के लिए शासन द्वारा प्रतिबद्ध होकर वृहद अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है।

इसके साथ ही उद्योगों के विकास के लिए नवीन औद्योगिक नीति प्रारम्भ की गई है। जिससे कई बड़े बड़े निवेशक सब अपने कारखाने लगाने के लिए छत्तीसगढ़ में निवेश कर रहे हैं। राज्य में लघु वनोत्पादों के प्रसंस्करण कर मूल्यवर्धन का कार्य भी किया जा रहा है।

महाकुल यादव समाज सेवा समिति के द्वारा बगीचा में आयोजित हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ के आयोजन का यह तीसरा साल है। 22 अप्रैल से चली आ रही इस यज्ञ का पूर्णाहुति 26 अप्रैल को किया जाएगा।बाइट विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular