बठिंडा में नई छां चौक स्थित बादल रोड पर मंगलवार को एक छोटा हाथी वाहन पलटने से दो लोग घायल हो गए। वाहन में आटे की थैलियां भरी हुई थीं। संतुलन बिगड़ने से वाहन पलट गया और सड़क पर आटे की थैलियां बिखर गईं।
.
घायलों की पहचान विकास कुमार (26) और विजय कुमार (48) के रूप में हुई है। विकास बीड तलाब का रहने वाला है, जबकि विजय अजीत रोड का निवासी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य संदीप गिल और गुली ठाकुर मौके पर पहुंचे।
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज।
टीम ने घायलों को वाहन से निकालकर तुरंत अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। घटनास्थल पर पीसीआर पुलिस भी मौजूद थी। वर्धमान चौकी के इंचार्ज मनजीत सिंह ने बताया कि अभी तक अस्पताल से कोई शिकायत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायक प्राप्त होगी, मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी।