ऑटो मोटरसाइकल की टक्कर में घायल अस्पताल में उचार करवाते हुए
बठिंडा में गोनियाना रोड स्थित भाई कन्हैया चौक पर मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए मोटरसाइकिल सवार की पहचान किली निहाल सिंह आला निवासी सुखा सिंह (40) के रूप में हुई है।
.
ऑटो में सवार दो घायलों की पहचान प्रताप नगर निवासी चिराग (32) और नेशनल कॉलोनी निवासी रोहित साहनी (40) के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंची।
टीम के संदीप सिंह गिल ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायलों का उपचार शुरू किया। ऑटो सवार एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना थर्मल के एसएचओ जसविंदर सिंह ने कहा कि अभी तक उन्हें दुर्घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी, कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।