Homeपंजाबबठिंडा में बाइक-ऑटो टक्कर में 3 लोग घायल: लाइफ सेविंग ब्रिगेड...

बठिंडा में बाइक-ऑटो टक्कर में 3 लोग घायल: लाइफ सेविंग ब्रिगेड ने पहुंचाया अस्पताल; पुलिस को हादसे की जानकारी नहीं – Bathinda News



ऑटो मोटरसाइकल की टक्कर में घायल अस्पताल में उचार करवाते हुए 

बठिंडा में गोनियाना रोड स्थित भाई कन्हैया चौक पर मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए मोटरसाइकिल सवार की पहचान किली निहाल सिंह आला निवासी सुखा सिंह (40) के रूप में हुई है।

.

ऑटो में सवार दो घायलों की पहचान प्रताप नगर निवासी चिराग (32) और नेशनल कॉलोनी निवासी रोहित साहनी (40) के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंची।

टीम के संदीप सिंह गिल ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायलों का उपचार शुरू किया। ऑटो सवार एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना थर्मल के एसएचओ जसविंदर सिंह ने कहा कि अभी तक उन्हें दुर्घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी, कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version