महासमुंद जिले के बागबाहरा में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया है। राजस्व विभाग और नगर पालिका ने पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को यह कार्रवाई की।
.
तहसीलदार जुगल किशोर पटेल के नेतृत्व में टीम ने बागबाहरा तहसील के खसरा नंबर 49 की घास मद की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस जमीन पर हीरेंद्र देवांगन समेत तीन अन्य लोगों ने मकान और बाड़ी बना ली थी।
कार्रवाई से पहले दिया नोटिस
प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस दे दिया था। लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण कार्रवाई रोक दी गई थी। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया।
शासकीय भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं – एसडीएम
एसडीएम उमेश कुमार साहू ने बताया कि कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।