Homeछत्तीसगढबागबाहरा में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा: 4 लोगों ने मकान...

बागबाहरा में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा: 4 लोगों ने मकान और बाड़ी बना लिए थे, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर – Mahasamund News



महासमुंद जिले के बागबाहरा में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया है। राजस्व विभाग और नगर पालिका ने पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को यह कार्रवाई की।

.

तहसीलदार जुगल किशोर पटेल के नेतृत्व में टीम ने बागबाहरा तहसील के खसरा नंबर 49 की घास मद की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस जमीन पर हीरेंद्र देवांगन समेत तीन अन्य लोगों ने मकान और बाड़ी बना ली थी।

कार्रवाई से पहले दिया नोटिस

प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस दे दिया था। लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण कार्रवाई रोक दी गई थी। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया।

शासकीय भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं – एसडीएम

एसडीएम उमेश कुमार साहू ने बताया कि कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version