Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशबायो सीएनजी प्लांट में होगी बिजली की बचत: गौशाला में 400...

बायो सीएनजी प्लांट में होगी बिजली की बचत: गौशाला में 400 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा – Gwalior News



लाल टिपारा की गौशाला (नगर निगम) की बिजली सौर ऊर्जा से रोशन होगी। सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली का उपयोग बायो सीएनजी प्लांट में भी हो सकेगा। नगर निगम ने इसके लिए छटवीं बार टेंडर कॉल किया था। उसमें सिर्फ एक कंपनी ने ही भागीदारी हुई। इसके बाद टेंडर ओपन क

.

नगर निगम में सौर ऊर्जा से बिजली तिघरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर बन रही है। इसके साथ ही जलालपुर स्थित एसटीपी प्लांट पर भी सौर ऊर्जा से​ बिजली का उपयोग किया जा रहा है। अब गौशाला और बायो सीएनजी प्लांट में बिजली की बचत के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की प्लानिंग की गई थी।

गौशाला में नए शेड के ऊपर लगेगा संयंत्र

लाल टिपारा स्थित गौशाला में हाल में नगर निगम ने गौवंश के लिए नया शेड बनाया है। उसकी छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का योजना है। वहां पर उक्त संयंत्र को लगाने के लिए काम किया जाएगा। अभी निगम ने टेंडर खोलकर एक निजी कंपनी को काम देने का तय किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular