लाल टिपारा की गौशाला (नगर निगम) की बिजली सौर ऊर्जा से रोशन होगी। सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली का उपयोग बायो सीएनजी प्लांट में भी हो सकेगा। नगर निगम ने इसके लिए छटवीं बार टेंडर कॉल किया था। उसमें सिर्फ एक कंपनी ने ही भागीदारी हुई। इसके बाद टेंडर ओपन क
.
नगर निगम में सौर ऊर्जा से बिजली तिघरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर बन रही है। इसके साथ ही जलालपुर स्थित एसटीपी प्लांट पर भी सौर ऊर्जा से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। अब गौशाला और बायो सीएनजी प्लांट में बिजली की बचत के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की प्लानिंग की गई थी।
गौशाला में नए शेड के ऊपर लगेगा संयंत्र
लाल टिपारा स्थित गौशाला में हाल में नगर निगम ने गौवंश के लिए नया शेड बनाया है। उसकी छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का योजना है। वहां पर उक्त संयंत्र को लगाने के लिए काम किया जाएगा। अभी निगम ने टेंडर खोलकर एक निजी कंपनी को काम देने का तय किया है।