समस्तीपुर में बुधवार की देर रात एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई है। इसके साथ ही घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मृतक की पहचान लखन सहनी(70) और पूर्णी देवी (65) के रूप में हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारप
.
पढ़ें बिहार की अन्य खबरें….
बीजेपी कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक
BJP कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में मंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ-साथ बीजेपी कोटे के मंत्री मौजूद हैं। बैठक को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार के कामकाज कैसे और तेजी हो, इसपर चर्चा की जाएगी।
भागलपुर में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली
भागलपुर में जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल बिट्टू कुमार(23) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फिर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बिट्टू के पेट में गोली लगी है। घायल बिट्टू की पत्नी प्रीति देवी ने बताया कि घर में जमीन को लेकर विवाद था। आरोपी गुरुदेव मंडल अपने पास हमेशा हथियार रखता है। मैंने कई बार अपने पति को समझाया था कि वो अपने भाई से दूर रहे। पूरी खबर पढ़ें
