लुधियाना| पैसों के लेन-देन में बुजुर्ग दंपती व उनके परिवार को मारपीट कर बाहर निकालकर घर पर कब्जा करने वाले आरोपी को थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बीएमडब्ल्यू कार भी बरामद की है। आरोपी का नाम अंकुश चोपड़ा उर
.
पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी सुमित सूद ने बताया कि बाबा जीवन सिंह नगर, ताजपुर रोड के रहने वाले बुजुर्ग नरिंदर कुमार ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। उन्होंने शिकायत दी कि आरोपी का उसके बेटे से पैसों का लेन-देन था। इसी को लेकर सोमवार को आरोपी उनके घर में आ घुसा।
उसने आते ही उसे व उसकी पत्नी व परिवार के दूसरे लोगों से गाली गलौच करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने परिवार के सभी लोगों को जबरन बाहर निकाल दिया और घर पर कब्जा कर लिया। सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।