Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeदेशबेंगलुरु बाइक सवार विकास ने वीडियो जारी की: कहा- मेरे खिलाफ...

बेंगलुरु बाइक सवार विकास ने वीडियो जारी की: कहा- मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई, CM सिद्धारमैया ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया


  • Hindi News
  • National
  • Bengaluru IAF Officer Biker Assault Video; Vikas Kumar | Shiladitya Bose

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु की सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर भारतीय वायुसेना के अधिकारी से लड़ाई करने वाले बाइक सवार ने एक वीडियो बयान जारी किया। इस वीडियो में बाइक सवार ने अधिकारी पर उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाया।

विकास ने वीडियो में कहा कि उसे अपनी नौकरी को लेकर डर है। पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया है कि इससे मेरी नौकरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन मैंने मानव संसाधन टीम के साथ बातचीत की थी। इस बातचीत के आधार पर ऐसा लगता है कि मैं अपनी नौकरी खो सकता हूं। लेकिन मैं इस मामले पर चुप नहीं रहूंगा। वायु सेना के विंग कमांडर ने भाषा के मुद्दे का उठाया और झूठी शिकायत दर्ज कराई।

QuoteImage

बेंगलुरु में जिंदा रहने के लिए मुझे कई भाषाएं जानने की जरूरत है। मैं कन्नड़, अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत छह भाषाएं जानता हूं। अधिकारी ने मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया। उसने ही मुझ पर पहले हमला किया था।

QuoteImage

बाइक सवार विकास ने वीडियो जारी कर बताया पूरा मामला।

बाइक सवार विकास ने वीडियो जारी कर बताया पूरा मामला।

CM सिद्धारमैया ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया

इससे पहले मंगलवार को नया CCTV फुटेज सामने आया था। फुटेज में अधिकारी को पहले मारपीट की शुरुआत करते और युवक को सड़क पर धकेलते और लात मारते देखा गया।

CCTV फुटेज सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय वायुसेना अधिकारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का आदेश दिया और कहा कि इस घटना ने कन्नड़ लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। कन्नड़ लोग अपनी मातृभाषा पर गर्व करने वाले लोग हैं, नफरत करने वाले नहीं। कन्नड़ लोगों में दूसरों पर हमला करने या गाली देने की छोटी सोच नहीं है, चाहे वह भाषा का मुद्दा ही क्यों न हो। कन्नड़ मिट्टी की संस्कृति इसी का प्रमाण है, जो देश के हर कोने से आकर यहां बसे हर व्यक्ति को सम्मान के साथ देखती है।

‘मैंने पुलिस आयुक्त को कल की घटना के संबंध में दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है, चाहे वे कोई भी हों और उनकी स्थिति कुछ भी हो। राज्य सरकार ने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और राज्य पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।’

अपने वीडियो बयान में विकास कुमार ने मुख्यमंत्री, कन्नड़ समर्थक संगठनों और पुलिस को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।

इससे पहले पुलिस ने वायुसेना अधिकारी की पत्नी स्क्वॉड्रन लीडर मधुमिता दत्ता की शिकायत पर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया था। नया वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने वायु सेना अधिकारी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

वायु सेना अधिकारी ने भी जारी किया था वीडियो

सोमवार को वायु सेना अधिकारी बोस ने भी एक वीडियो जारी किया था, इसमें उन्होंने दावा किया था कि मुझ पर और पत्नी पर सुबह कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। मेरे साथ मारपीट के अलावा गाली-गलौज भी की गई।

वायु सेना अधिकारी बोस ने कहा, ‘पीछे से एक बाइक आई और हमारी कार को रोका। उस आदमी ने कन्नड़ में मुझे गाली देना शुरू कर दिया। उसने मेरी कार पर DRDO का स्टिकर देखा और कहा ‘तुम DRDO के लोग हो’, और उन्होंने मेरी पत्नी को गाली दी और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। जैसे ही मैं अपनी कार से बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी मार दी और खून बहने लगा।’

खून में लथपथ शिलादित्य बोस ने सोमवार को वीडियो जारी किया था।

खून में लथपथ शिलादित्य बोस ने सोमवार को वीडियो जारी किया था।

‘मैं वहां खड़ा होकर चिल्ला रहा था कि सेना, वायुसेना और नौसेना के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। हैरान करने वाली बात यह है कि लड़ाई होते देख और लोग आ गए और हमें गालियां देने लगे। उस आदमी ने एक पत्थर उठाया और मेरी कार पर मारने की कोशिश की, और वह मेरे सिर पर लगा।’

QuoteImage

कर्नाटक की हालत ऐसी हो गई है, सच्चाई और वास्तविकता देखकर, मुझे यकीन नहीं हो रहा। भगवान हमारी मदद करें। भगवान मुझे जवाबी कार्रवाई न करने की शक्ति दें। कल अगर कानून-व्यवस्था हमारी मदद नहीं करती है तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा।

QuoteImage

विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने बाद में ड्रेसिंग करवाई और एक और वीडियो पोस्ट किया।

विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने बाद में ड्रेसिंग करवाई और एक और वीडियो पोस्ट किया।

वहीं, पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में अधिकारी की पत्नी मधुमिता ने आरोप लगाया कि एक बाइक सवार लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और लगभग उनकी कार को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि बाइक सवार ने कार के सामने दोपहिया वाहन रोक दिया और उन्हें गाली देना शुरू कर दिया।

एयरफोर्स बोला- जांच में सहायता कर रहे

IAF ने एक आधिकारिक बयान में कहा- बेंगलुरु में कल एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें एक IAF अधिकारी शामिल थे। वायुसेना स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मामले की जांच और कानूनन समाधान में सहायता कर रही है।

विंग कमांडर पर दर्ज FIR की कॉपी।

विंग कमांडर पर दर्ज FIR की कॉपी।

पुलिस बोली- मामला रोड रेज का है

पुलिस के मुताबिक, ये मामला नॉर्थ और साउथ का नहीं, आपसी रोड रेज का है, जिसमें दोनों पक्षों से गलती हुई। DCP ईस्ट देवराज डी ने बताया कि केस में FIR दर्ज की गई है और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। विंग कमांडर की पत्नी मधुमिता ने बयप्पनाहल्ली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। अब पुलिस CCTV और गवाहों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।

CCTV फुटेज में क्या है, 6 तस्वीरों में जानें…

CCTV फुटेज की शुरुआत में अधिकारी और उसकी पत्नी विकास के पास आते हैं और धक्का-मुक्की करते हैं।

CCTV फुटेज की शुरुआत में अधिकारी और उसकी पत्नी विकास के पास आते हैं और धक्का-मुक्की करते हैं।

इसके बाद विंग कमांडर विकास से मारपीट करते दिख रहे हैं।

इसके बाद विंग कमांडर विकास से मारपीट करते दिख रहे हैं।

वहां आसपास मौजूद लोग आकर विंग कमांडर को समझाते हुए, विकास को छोड़ने का बोलते हैं।

वहां आसपास मौजूद लोग आकर विंग कमांडर को समझाते हुए, विकास को छोड़ने का बोलते हैं।

विंग कमांडर और उनकी पत्नी झगड़ा छुड़वाने आए लोगों से भी बहस करने लगते हैं।

विंग कमांडर और उनकी पत्नी झगड़ा छुड़वाने आए लोगों से भी बहस करने लगते हैं।

इस बीच एक बार फिर विंग कमांडर युवक पर हमला कर देते हैं।

इस बीच एक बार फिर विंग कमांडर युवक पर हमला कर देते हैं।

मारपीट का एक और सीसीटीवी फुटेज आया है, जिसमें विंग कमांडर सड़क पर युवक को मारता दिख रहा है।

मारपीट का एक और सीसीटीवी फुटेज आया है, जिसमें विंग कमांडर सड़क पर युवक को मारता दिख रहा है।

————————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें…

एयरफोर्स अफसर का दावा झूठा,CCTV में पहले हमला करते दिखा:युवक को धकेला-पीटा, पत्नी बहस करती दिखीं; पुलिस बोली- रोड रेज का मामला

बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी और उनकी अफसर पत्नी से मारपीट के मामले में नया CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज से साफ है कि विंग कमांडर की ओर से भी मारपीट की गई थी। इसमें विंग कमांडर को पहले मारपीट की शुरुआत करते और युवक को सड़क पर धकेलते और लात मारते देखा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular