Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeझारखंड'बैंक में गहने पहनकर जाना मना है', कहकर लूटा जेवर: खुद...

‘बैंक में गहने पहनकर जाना मना है’, कहकर लूटा जेवर: खुद को पुलिसकर्मी बता महिला को धमकाया, गले से चेन भी झपट्टा – Ramgarh (Jharkhand) News


लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।

रामगढ़ में एक युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बता एक बुजुर्ग महिला से तीन लाख रुपए के गहने लूट लिए। इसमें युवक का एक साथी भी शामिल था, जो बाइक से मौके पर आया था। वारदात रामगढ़ थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर हुआ। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी

.

वहीं, लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़िता रिटायर्ड सीसीएल कर्मी दलबीर कौर (60) ने बताया कि वो नईसराय सीसीएल कॉलोनी में रहती है। वह अपने आवास से रामगढ़ सुभाष चौक के पास गुरुद्वारा गई।

ऑटो पर हेलमेट पहनकर बैठा युवक

यहां से ऑटो रिक्शा से थाना चौक पहुंची। फिर यहां से दूसरे ऑटो रिक्शा से झंडा चौक के कोऑपरेटिव बैंक जाने के लिए बैठी। इसी बीच ऑटो रिक्शा पर मास्क और हेलमेट पहना एक युवक भी बैठ गया।

दलबीर कौर के साथ कोऑपरेटिव बैंक के सामने लूट हुई।

युवक ने कहा-मैं पुलिस में हूं दलबीर कौर जब प्रधान परिसर के कोऑपरेटिव बैंक के सामने उतरीं तो साथ बैठा युवक भी नीचे उतर गया। महिला जैसे ही बैंक जाने के लिए आगे बढ़ी। उस युवक ने कहा-मैं पुलिस में हूं और बैंक में गहने पहन कर जाना मना है। आप सभी गहने यही उतार दीजिए। जब महिला ने ऐसा करने में आना-कानी करने लगी तो युवक ने सख्ती से डांटते हुए गहने उतारने को कहा।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।

महिला रोने लगी तो युवक घबरा गया महिला ने सोने का एक कंगन और दो अंगूठी उतरवा दिया। युवक ने दूसरा कंगन भी उतारने को कहा। वो खुद महिला के हाथों से कंगन निकालने लगा। इस पर दर्द से महिला रोने लगी तो युवक घबरा गया।

उसने महिला के गले से सोने का चेन झपटकर खड़े एक बाइक सवार के साथ फरार हो गया। घटना के बाद महिला के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर रामगढ़ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

—————————————

ये भी खबर पढ़िए

धनबाद में दिनदहाड़े महिला से चेन स्नैचिंग:मार्केटिंग के बाद घर लौट रही थी, सीसीटीवी में पुलिस तलाश रही अपराधी

धनबाद में दिनदहाड़े महिला से चेन झपटा।

धनबाद में दिनदहाड़े महिला से चेन झपटा।

धनबाद थाना क्षेत्र के बरटांड़ बस स्टैंड के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को निशाना बनाया। सोने की चैन छीन कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पढ़िए पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular