कैमूर के भभुआ शहर के सुखपाल कटरा इलाके में स्कूल बस का इंतजार कर रहे एक छात्र पर उसी के सहपाठी ने चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र की पहचान अर्पित शर्मा के रूप में हुई है, जो डीएवी भभुआ में पढ़ता है और वार्ड नंबर 11 का निवासी है।
.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अर्पित सुबह स्कूल जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़ा था, तभी उसी स्कूल का एक अन्य छात्र वहां आया और बिना किसी पूर्व सूचना के उस पर चाकू से हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अर्पित को तुरंत सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
पीड़ित के परिजन पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही अर्पित के चाचा बाबूलाल शर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बच्चों के मनोविज्ञान और स्कूल की व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े करती हैं।
डीएसपी बोले – आरोपी की तलाश जारी, हालत अब स्थिर
भभुआ के डीएसपी शिवशंकर कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र की हालत अब स्थिर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी छात्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। साथ ही, घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
स्कूल प्रशासन पर भी उठे सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में स्कूल प्रशासन की निगरानी और छात्रों की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता जताई जा रही है। परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।