Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeस्पोर्ट्सभारत के लिए बड़ा खतरा 25 साल का धाकड़ बल्लेबाज, डेढ़ साल...

भारत के लिए बड़ा खतरा 25 साल का धाकड़ बल्लेबाज, डेढ़ साल के अंदर ICC टूर्नामेंट में ठोके हैं 4 शतक – India TV Hindi


Image Source : AP
भारत बनाम न्यूजीलैंड

Rachin Ravindra, ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में टक्कर होने जा रही है। इस मैच में दोनों ही टीमों के स्पिनरों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने भी स्वीकार किया कि रविवार का मैच दोनों टीमों के बीच स्पिन का मुकाबला हो सकता है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के पास भी चार स्पिनर हैं, इसलिए यह स्पिन का मुकाबला हो सकता है। भारत ने दोनों मैच जीते हैं लेकिन स्पिनरों ने भारतीयों को परेशान किया है और सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर चुकी न्यूजीलैंड टीम इसका फायदा उठा सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को स्पिनरों को संभलकर खेलना होगा।

रचिन रवींद्र बड़ा खतरा 

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के स्पिनरों के अलावा 25 साल के युवा बल्लेबाज से भी बचकर रहना होगा, जो डेब्यू करने के बाद से ही शानदार फॉर्म में है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं रचिन रवींद्र हैं, जो बल्ले से लगातार कहर ढा रहे हैं। रचिन अब तक न्यूजीलैंड के लिए 30 वनडे मैचों में 43.28 के औसत की मदद से 1082 रन बना चुके हैं। इसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। दिलचस्प बात ये है कि रचिन के बल्ले से वनडे में चारों शतक ICC टूर्नामेंट में आए हैं। 

भारतीय मूल के रचिन ने न्यूजीलैंड के लिए मार्च 2023 में डेब्यू किया था। इसके कुछ दिन बाद ही अपने पहले वर्ल्ड कप में खेलते हुए 3 शतक ठोक दिए। अब चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में भी सेंचुरी ठोकने का बड़ा कारनामा किया। रचिन ने 24 फरवरी को रावलिपंडी में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक ठोका और अपनी टीम को जीत दिलाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचाया। 

सचिन का तोड़ चुके हैं रिकॉर्ड 

रचिन रवींद्र इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ वनडे में सैकड़ा लगा चुके हैं। अब उनकी कोशिश भारत के खिलाफ मैच में बड़ी पारी खेलने की होगी। रचिन 25 साल की उम्र में ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। 

25 साल की उम्र में ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा शतक

  • 4 – रचिन रवींद्र (14 पारी)
  • 3 – सचिन तेंदुलकर (16 पारी)
  • 2 – उपुल थरंगा (22 पारी)

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में किस टीम का किससे होगा मुकाबला? बन रहे ये सारे समीकरण

रोहित शर्मा के नाम होगा महाकीर्तिमानऐसा करते ही एबी डिविलियर्स छूट जाएंगे पीछे

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular