घटनास्थल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस
भिवानी की चारा मंडी के गेट पर मृत अवस्था में मिले युवक के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जिसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। जिससे पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। इधर, पुलिस आरोपियों की तलाश में जु
.
भिवानी के गांव कैरु निवासी ईद मोहम्मद ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ डाबर कॉलोनी में रहता है। उसका बेटा सलमान तेल कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है। उसका बेटा 20 अप्रैल की शाम में काम के सिलसिले में घर से गया था। देर रात तक घर नहीं आने पर सलमान से फोन पर बात की। उसने बताया कि वह काम ज्यादा है तो आने में देर हो जाएगी। वह सुबह अपने काम पर चला गया।
घटनास्थल पर मृत अवस्था में पड़ा शव
वहीं 22 अप्रैल को दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि सलमान चारा मंडी में मृत अवस्था में पड़ा है। इसके बार उसने परिवार के साथ आकर घटनास्थल पर देखा, तो सलमान मृत अवस्था में पड़ा था। वहीं सलमान के चेहरे पर चोट के निशान थे। जिसके साथ मारपीट की गई है और हत्या की गई है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को देकर उचित कार्रवाई की मांग की। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस
सीन आफ क्राइम की टीम ने की जांच पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर सीन आफ क्राइम टीम को भी बुलाया। वहीं पुलिस कार्रवाई में जुटी है। सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने कहा कि राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद मृतक की पहचान डाबर कॉलोनी निवासी सलमान के रूप में हुई। उसके शरीर पर नील व चोटों के निशान मिले हैं। पीड़ित परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।