खरगोन जिले की मंडलेश्वर पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों के साथ एक खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का ट्रैक्टर, स्कूटी और 4 बाइक बरामद की गई हैं। बरामद वाहनों की कुल कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी
.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
21 अप्रैल को मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी खरगोन में खलिहान से जॉन डियर कंपनी का एक ट्रैक्टर चोरी हुआ था। शिकायत पर पुलिस ने जब क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो एक स्कूटी की गतिविधि संदिग्ध लगी। इसी कड़ी से पुलिस को चोर गिरोह तक पहुंच मिली।
चार चोर और एक खरीदार गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में हिमांशु चौहान, संदीप चौहान, यीशु भूरिया और सचिन दूधले को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने मंडलेश्वर और महेश्वर क्षेत्र से चार बाइक चोरी करने की बात भी कबूल की है। वहीं, चोरी की बाइक खरीदने वाले पवन करोल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
5 लाख के वाहन जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और 4 बाइक जब्त की हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मंडलेश्वर थाना प्रभारी के अनुसार, गिरोह से और चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है।