खेत में पानी की लाइन बदल रहे किसान परिवार पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। हमले में महिला- पुरूष और बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामला झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के झाझड़िया क
.
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह 9 बजे के करीब रोहिताश अपने खेत में पानी की लाइन बदल रहा था। इस दौरान अचानक मधुमक्खियां उड़ती हुई आई और रोहिताश पर हमला कर दिया। रोहिताश के चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य दौड़े तो मधुमक्खियों ने उन पर भी हमला कर दिया। सभी अचेत होकर वहीं गिर गए। उसके बाद पड़ोसियों ने एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां रोहिताश की मौत हो गई।
ये लोगों घायल हुए
रतनी (45)पत्नी रामनिवास, मंगेश(28)पत्नी प्रदीप, युविका(2)पुत्री प्रदीप, रीना (28) पत्नी बृजेश घायल हो गए। इनका सूरजगढ़ के अस्पताल में इलाज जारी है।