Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeबिहारमधेपुरा में 12 अप्रैल को लगेगा जॉब कैंप: मोबिलाइजर, टेलीकॉलर और...

मधेपुरा में 12 अप्रैल को लगेगा जॉब कैंप: मोबिलाइजर, टेलीकॉलर और कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी, 15 हजार तक मिलेगी सैलरी – Madhepura News



मधेपुरा के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। 12 अप्रैल को मधेपुरा स्थित संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन जिला नियोजनालय मधेपुरा द्वारा किया जा रहा है। इसमें M/S मिथिला इंटरप्राइजेस वि

.

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा आयोजन

यह जॉब कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस दौरान इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा।

तीन पदों पर कुल 19 रिक्तियां

भर्ती प्रक्रिया के तहत कंपनी निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति करेगी।

मोबिलाइजर(5 पद)

योग्यता – 12वीं या स्नातक के साथ KYP या कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य। आयु सीमा – केवल 20 से 30 वर्ष के पुरुष आवेदन कर सकते हैं। वेतन – ₹10,000 से ₹15,000 प्रतिमाह।

टेलीकॉलर (10 पद)

योग्यता – 12वीं पास। आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष (महिला एवं पुरुष दोनों)। वेतन – ₹9,000 से ₹11,000 प्रतिमाह।

कंप्यूटर ऑपरेटर (4 पद)

योग्यता – 12वीं पास के साथ ADCA और KYP प्रमाणपत्र अनिवार्य। आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष (महिला एवं पुरुष दोनों)। वेतन – ₹10,000 से ₹12,000 प्रतिमाह।

सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को PF और ESI की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

निशुल्क है आवेदन प्रक्रिया

जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार ने बताया कि यह भर्ती पूरी तरह निशुल्क है। केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने बिहार राज्य के किसी भी नियोजनालय में NCS पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।

इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे अभ्यर्थी

साक्षात्कार के लिए आने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाना जरूरी होगा। इसमें बायोडाटा, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी, नियोजनालय का पंजीयन संख्या(NCS ID) चाहिए होगा।

नियोजनालय ने युवाओं से की अपील

नियोजनालय की ओर से जिले के युवाओं से अपील की गई है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर पहुंचकर रोजगार प्राप्त करें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular