कोरबा जिले के पसान वन मंडल क्षेत्र में हाथी ने एक और व्यक्ति की जान ले ली।
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के पसान वन मंडल क्षेत्र में हाथी ने एक और व्यक्ति की जान ले ली। एक दिन पहले बीती रात इस हाथी ने मरवाही वन मंडल में एक व्यक्ति को पटककर जान ले ली थी। अब हाथी मरवाही से कोरबा के पसान वन मंडल पहुच गया है। इस घटना के बाद इलाके के
.
इधर, मृतक 23 वर्षीय रामदयाल टीकम कुम्हारीसारी गांव का निवासी था। शुक्रवार सुबह घर के पीछे जंगल में शौच के लिए गया था। वापस लौटते समय उसका सामना हाथी से हुआ। हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जंगल में मौजूद कुछ लोगों ने हाथी को देखा। उन्होंने तुरंत मृतक के परिजनों और गांववालों को सूचना दी। वन विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका गया।
हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर पटक दिया, मौके पर मौत
मरवाही में भी हुई थी हाथी से मौत
जानकारी के अनुसार, यह वही हाथी है जिसने एक दिन पहले मरवाही वनमंडल में भी एक व्यक्ति को मार डाला था। वहां से यह हाथी कोरबा के पसान क्षेत्र में आ पहुंचा है। इसके अलावा, हाथी ने कटरा ग्राम पंचायत के तुलसीडीहा गांव में घरों के दरवाजे तोड़कर नुकसान भी पहुंचाया है। स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि हाथी अब भी आसपास के जंगलों में घूम रहा है।
डिप्टी रेंजर ईश्वर प्रसाद के अनुसार, यह वही हाथी है जिसने एक दिन पहले मरवाही वनमंडल में भी एक व्यक्ति की जान ली थी। अब यह हाथी पसान के जंगल में है। वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।
वन विभाग की अपील और सतर्कता वन विभाग ने हाथी की मौजूदगी को देखते हुए आसपास के गांवों में मुनादी शुरू कर दी है। ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे जंगल की ओर न जाएं और शाम होते ही घरों में रहें।
विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि हाथी से दूरी बनाए रखें, किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करें और सतर्कता बरतें। वन विभाग हाथी पर नजर रखे हुए है ताकि और कोई अप्रिय घटना न हो।
…………………………………………..
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
अकेला होने से आक्रामक हुआ हाथी…2 ग्रामीणों को कुचला:बालोद में एक दिन में 50 किलोमीटर तक चले दंतैल; युवक ने भागकर बचाई जान

जीपीएम जिले में हाथी ने 2 लोगों को मार डाला।
छत्तीसगढ़ के 2 अलग-अलग जिलों में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक दंतैल हाथी ने 2 लोगों की जान ले ली। शुक्रवार को कटघोरा और मरवाही वन मंडल की सीमा पर स्थित कुम्हारी सानी गांव के रामदयाल को हाथी ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…