महाराजगंज विकास भवन सभागार में विद्युत सखियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल, वाईपी सिंह ने जानकारी दी कि 15 दिसंबर से ओटीएस (मुस्त समाधान योजना) लागू हो रही है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर आने वाले सरच
.
पंजीकरण के बाद किस्तों में जमा कर सकते हैं बकाया बिल
वाईपी सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के बाद उपभोक्ता अपना बकाया बिल किस्तों में जमा कर सकते हैं। यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए है जिनके पास बकाया बिल लंबित हैं और वे इसे आसानी से चुकता कर सकते हैं। विद्युत सखियां इस योजना के बारे में उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर जागरूक करेंगी। वे लोगों को ओटीएस योजना के लाभ के बारे में बताएंगी और पंजीकरण कराने में मदद करेंगी।
इस क्रम में, शहर के जेई आलोक कुमार के नेतृत्व में ओटीएस जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा। रैली बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र से शुरू होकर बांसपर, नटवा, अक्टहवा, नेता सुरहुरवा, दुबौली, मटिहानिया, खेमा, पिपरा, शिकारपुर, सवना, सरोजी, पकडी, केवटहिया, धनेवा, धनेई और पनेवा पनेई तक जाएगी।
पंजीकरण की अंतिम तिथि से पहले लाभ उठाएं
आलोक कुमार ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे 15 दिसंबर से लागू हो रही ओटीएस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्दी पंजीकरण करा लें, ताकि वे सरचार्ज माफी का फायदा उठा सकें और अपने बकाया बिल को आसानी से किस्तों में चुका सकें।