Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeपंजाबमानसा में आग में झुलसे किसान की मौत: बिजली के स्पार्क...

मानसा में आग में झुलसे किसान की मौत: बिजली के स्पार्क से गेहूं की फसल जली, बुझाने के दौरान चपेट में आए – Mansa News



मृतक किसान बावा सिंह का फाइल फोटो।

पंजाब के मानसा जिले में खेत में लगी आग को बुझाने में दो किसान झुलस गए। वहीं इलाज के दौरान एक किसान की मौत हो गई। गांव ढैपई में बिजली के स्पार्क से गेहूं के खेत में लगी आग को बुझाने के दौरान दो किसान झुलस गए थे।

.

किसान बावा सिंह (65) की चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना 26 अप्रैल की है, जब बिजली के स्पार्क से गेहूं के नाड़ में आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश में बावा सिंह और जगसीर सिंह आग की चपेट में आ गए।

डेढ़ एकड़ जमीन का मालिक था किसान

दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। डॉक्टर के अनुसार, बावा सिंह की मौत के बाद पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक किसान डेढ़ एकड़ जमीन का मालिक था।

परिवार को मुआवजा देने की मांग

किसान नेता महेंद्र सिंह, राज सिंह और गुरदेव सिंह ने पंजाब सरकार से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही अस्पताल में भर्ती दूसरे घायल किसान के परिवार को भी आर्थिक मदद की मांग की है। इस घटना में गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular