मुरादाबाद में पुलिस होली और जुमा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फोकस बढ़ा दिया है। होलिका दहन स्थलों पर पुलिस की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की टीमें बुधवार को रात भर गश्त
.
मुरादाबाद में होली और रमज़ान के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने आम लोगों से संवाद स्थापित करना शुरू कर दिया है। पुलिस का उद्देश्य आपसी सौहार्द और तालमेल से आने वाले शुक्रवार को एक ही दिन में होली के रंग और जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराना है।
पुलिस अधिकारी घनी आबादी वाले इलाकों में मोटरसाइकिल पर रात को गश्त कर आम लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं। मुस्लिम बहुल और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों को समझाया जा रहा है कि वो शरारती लोगों से होशियार रहें। सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। मिश्रित आबादी वाले एरिया में रहने वाले मुस्लिमों से अपील की जा रही है कि रंग के दौरान घरों से निकलने में परहेज करें। खासकर उन एरिया में जाने से बचें जहां व्यापक स्तर लोग रंग खेल रहे होंं। इमाम-ए-शहर सैयद मासूम अली आजाद ने प्रशासन का सहयोग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माहे रमजान के दूसरे शुक्रवार पर जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज 2 बजकर 30 मिनट पर अदा करने का ऐलान किया है।
मुस्लिम धर्मगुरु, मुफ्ती दानिश उल कादरी ने भी लोगों से अपने अपने एरिया में नमाज अदा करने के साथ ही मिलीजुली आबादी वाले एरिया में जूम की नमाज ढाई बजे अदा करने का मशविरा दिया है। उन्होंने कहा, हमारे शहर हमारे प्रदेश में शांति कायम करना हमारी अहम जिम्मेदारी है।
उधर, एक दिन पहले भी मंगलवार शाम के समय एसएसपी सतपाल अंतिल भारी फोर्स और पीएसी के साथ सड़क पर उतरे थे। एसएसपी ने सिविल लाइंस की कैंप चौकी से फ्लैग मार्च की शुरुआत की थी। उन्होंने भारी पुलिस फोर्स के साथ डिप्टी गंज होते हुए शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया था। एसएसपी ने आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की साथ ही अराजकता फैलाने वालों को सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम भी दिया था।