Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeनई दिल्लीमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: BJP ने राहुल को मीर जाफर, कांग्रेस ने...

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: BJP ने राहुल को मीर जाफर, कांग्रेस ने जयशंकर को जयचंद कहा; ऑपरेशन सिंदूर मदरसों में पढ़ाया जाएगा; PAK आर्मी चीफ का प्रमोशन


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Asim Munir | Pakistan India War Crisis

कुछ ही क्षण पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर भाजपा और कांग्रेस के बीच छिड़े पोस्टर वॉर की रही, दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के नेताओं पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा। वहीं ऑपरेशन सिंदूर उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। आज मामले के आरोपियों का पक्ष सुना जाएगा।
  2. सुप्रीम कोर्ट जस्टिस वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। उनके घर से 14 मार्च को नोटों से भरीं अधजली बोरियां मिली थीं।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. पोस्टर वॉर- कांग्रेस ने जयशंकर को जयचंद कहा, BJP ने राहुल को मीर जाफर बताया था

BJP और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गई है। BJP नेता अमित मालवीय ने दो पोस्टर जारी किए। एक में राहुल गांधी का चेहरा पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर के साथ मिक्स किया और दूसरे पोस्टर में उन्हें मीर जाफर बताया, जिसमें राहुल, PM शहबाज शरीफ की पीठ पर चढ़े हुए हैं। भारतीय सीमा में झांकते हुए पूछ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट खोए? नीचे शहबाज कहते हैं- तेज आवाज में पूछो।

इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी पोस्टर शेयर किया और विदेश मंत्री एस जयशंकर को जयचंद करार दिया। दरअसल, राहुल 4 दिन में 2 बार विदेश मंत्री पर निशाना साध चुके हैं। राहुल ने जयशंकर पर पाकिस्तान को एयरस्ट्राइक की जानकारी देने का आरोप लगाया था।

कौन था मीर जाफर: मीर जाफर मुगल जनरल था, जिसे भारतीय इतिहास में विश्वासघात का प्रतीक माना जाता है। 1757 की प्लासी की लड़ाई में उसने अंग्रेजों से मिलकर बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला से गद्दारी की। मीर जाफर ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ गुप्त समझौता किया, जिससे सिराजुद्दौला की हार हुई और अंग्रेजों की भारत में सत्ता की नींव पड़ी। बाद में अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नवाब बना दिया था। पढ़ें पूरी खबर…

2. खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर को छोटा युद्ध बताया, बोले- मोदी सरकार ने पहलगाम में पर्यटकों को सुरक्षा नहीं दी

कर्नाटक के विजयनगर में एक रैली को संबोधित करते मल्लिकार्जुन खड़गे।

कर्नाटक के विजयनगर में एक रैली को संबोधित करते मल्लिकार्जुन खड़गे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर को छोटा युद्ध बताया। उन्होंने कहा कि PM मोदी कश्मीर इसलिए नहीं गए, क्योंकि इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उन्हें वहां जाने से मना किया था। अगर वे टूरिस्ट्स को वहां जाने से रोक देते, तो 26 जिंदगियां बच सकती थीं और ये छोटा युद्ध भी नहीं होता।

खड़गे ने PM से सवाल पूछे: खड़गे ने सवाल उठाया, “क्या प्रधानमंत्री का काम सिर्फ विदेश जाकर फोटो खिंचवाना है? इतने विदेशी दौरे करने के बाद भी आज भारत दुनिया में अकेला खड़ा है। मोदी ने 11 साल में 72 देशों के 151 विदेशी दौरे किए, जिनमें 10 बार अमेरिका भी गए, लेकिन इन दौरों का कोई फायदा भारत को नहीं मिला।’ पढ़ें पूरी खबर…

3. पाकिस्तान में फील्ड मार्शल बने आसिम मुनीर; अयूब खान के बाद दूसरे फील्ड मार्शल

पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर को प्रमोट करके फील्ड मार्शल बनाया गया है। पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने ये फैसला लिया। मुनीर का यह प्रमोशन भारत के खिलाफ ऑपरेशन ‘बुनयान-उम-मार्सूस’ को लीड करने की वजह से किया गया। इससे पहले 1959 में तानाशाह अयूब खान ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित किया था। फील्ड मार्शल कभी रिटायर नहीं होते…

  1. फील्ड मार्शल पाकिस्तानी सेना की टॉप रैंक है।
  2. फील्ड मार्शल को हमेशा एक्टिव सैन्य अधिकारी माना जाता है।
  3. युद्ध के समय बेहतर प्रदर्शन करने पर फील्ड मार्शल बनाने की परंपरा है।
  4. फील्ड मार्शल को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के बराबर या उससे ज्यादा सैलरी और पेंशन मिलती है।
  5. सैन्य और राष्ट्रीय समारोह के वक्त फील्ड मार्शल के सम्मान में हाई प्रोटोकॉल फॉलो होता है।
  6. फील्ड मार्शल एक औपचारिक और सम्मानजनक पद है। इसका कोई एक्टिव कमांड कार्य नहीं होता।

पढ़ें पूरी खबर…

4. मुंबई में 2 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट की मौत; डॉक्टर बोले- पुरानी बीमारी से जान गई मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल में सोमवार को 2 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इनकी मौत कोविड से नहीं, बल्कि पुरानी बीमारियों की वजह से हुई। भारत में 1 जनवरी से 19 मई तक कोविड के 257 मामले सामने आ चुके हैं।

एशिया में कोरोना संक्रमण बढ़ा: सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, चीन और थाईलैंड में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। सिंगापुर में 1 मई से 19 मई के बीच 3000 मरीज सामने आए हैं। अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक ये संख्या 11,100 थी। यहां मामलों में 28% का इजाफा हुआ है। हॉन्गकॉन्ग में जनवरी से अब तक 81 मामले सामने आए हैं। इनमें 30 की मौत हो चुकी है।

पढ़ें पूरी खबर…

5. ऑपरेशन सिंदूर उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष बोले- बच्चे सेना के पराक्रम और इतिहास को जानेंगे

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी।

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी।

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों के सिलेबस में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने का फैसला किया है। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा-

QuoteImage

बोर्ड चाहता है कि बच्चे देश के इतिहास और सेना के पराक्रम से परिचित हों। मदरसों में NCERT सिलेबस लागू किया गया है, ताकि बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जा सके। इससे काफी सुधार आया है।

QuoteImage

उत्तराखंड के मदरसों में 50 हजार स्टूडेंट्स: उत्तराखंड में 451 मदरसे हैं, जिनमें लगभग 50 हजार बच्चे पढ़ते हैं। नए सिलेबस में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का चैप्टर शामिल किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सिलेबस कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

6. कर्नाटक में भारी बारिश, 8 मौतें, बेंगलुरु में 500 घर डूबे; महाराष्ट्र में इमारत का स्लैब ढहा, 4 की मौत

देश के कई राज्यों में मंगलवार को बारिश हुई। कर्नाटक में तेज बारिश के कारण 8 लोगों की मौत हुई है। बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण 500 से ज्यादा घरों में पानी भर गया। महाराष्ट्र के ठाणे में 4 मंजिला इमारत का स्लैब ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई। इधर, राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के शहरों का तापमान 44°C से 47°C के बीच रहा।

आज कैसा मौसम रहेगा

पढ़ें पूरी खबर…

7. हाईकोर्ट कमेटी की रिपोर्ट- मुर्शिदाबाद में TMC नेता ने कराई हिंसा; पुलिस पर भी सवाल उठाए

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में 11-12 अप्रैल को हिंसा हुई थी। इसमें 3 लोग मारे गए थे, 15 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में 11-12 अप्रैल को हिंसा हुई थी। इसमें 3 लोग मारे गए थे, 15 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट की बनाई कमेटी ने खुलासे किए हैं। इसमें कहा गया है कि हिंसा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्थानीय नेता की भूमिका थी। हमलों का नेतृत्व स्थानीय पार्षद महबूब आलम ने किया। रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा में खासतौर पर हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया। इस दौरान पीड़ितों ने कई बार पुलिस को कॉल किया, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची।

रिपोर्ट के 4 अहम पॉइंट्स…

  1. मुख्य हमला 11 अप्रैल, शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे के बाद हुआ।
  2. पार्षद महबूब आलम उपद्रवियों के साथ आए थे। इसके बाद हिंसा भड़की।
  3. बेटबोना गांव में 113 घरों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा।
  4. आगजनी, लूटपाट और दुकानों व मॉल्स को निशाना बनाया गया।

पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. स्पोर्ट्स: राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया: 17.1 ओवर में चेज किया 188 रन का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी की फिफ्टी (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: यूट्यूबर ज्योति से NIA की पूछताछ, टेरर लिंक की जांच:ज्योति के क्लाउड स्टोरेज में रडार और BSF मूवमेंट के वीडियो भी मिले (पढ़ें पूरी खबर)
  3. पॉलिटिक्स: कर्नाटक में राहुल बोले- वादे पूरे किए: PM ने कहा था नहीं कर पाएंगे, लेकिन करके दिखाए; 1 लाख लोगों को घरों का मालिकाना हक मिला (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: विदेश सचिव मिसरी ने लगातार दूसरे दिन ब्रीफिंग दी: 3 डेलिगेशन को ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी दी; TMC से पठान की जगह अब अभिषेक बनर्जी (पढ़ें पूरी खबर)
  5. पॉलिटिक्स: नाराज चल रहे छगन भुजबल महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री बने: बोले- अंत भला तो सब भला, जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाऊंगा; धनंजय मुंडे की ली जगह (पढ़ें पूरी खबर)
  6. स्पोर्ट्स: ओलिंपिक जेवलिन प्लेयर शिवपाल दूसरी बार डोप टेस्ट में फेल: 8 साल का बैन लग सकता है, एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: चीन में सरकारी अधिकारियों के खर्च में कटौती: शराब, सिगरेट और ट्रैवल पर फिजूलखर्ची रोकी, लोकल गवर्नमेंट पर 770 लाख करोड़ का कर्ज (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: इजराइल को ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने चेतावनी दी: गाजा में जंग नहीं रोकी तो ठोस कार्रवाई करेंगे; 22 देशों ने मदद मुहैया कराने को कहा (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

₹100 की राखी नहीं पहुंची, अमेजन पर ₹40,000 का जुर्माना रक्षा बंधन पर 100 रु. की राखी समय से नहीं पहुंचाने के लिए ई-शॉपिंग कंपनी अमेजन को अब कानूनी खर्च समेत 40 हजार रु. मुआवजा देना होगा। मुंबई की कंज्यूमर फोरम कोर्ट ने महिला की शिकायत पर ये आदेश दिया। महिला ने 2019 में अपने भतीजे के लिए 100 रु. की ‘मोटू पतलू किड्स राखी’ ऑर्डर की थी। अमेजन ने एक दिन बाद ही ऑर्डर रद्द कर दिया और 100 रु. वापस कर दिए।’

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

मेष राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। मिथुन राशि वालों की नौकरी में टारगेट पूरा होने से अधिकारी खुश होंगे। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular