Tuesday, May 20, 2025
Tuesday, May 20, 2025
Homeबिहारमॉल में घुसे आतंकी, बम फेंके, मॉक ड्रिल का VIDEO: लोगों...

मॉल में घुसे आतंकी, बम फेंके, मॉक ड्रिल का VIDEO: लोगों को बंधक बनाया, 5 मिनट में ATS ने संभाला मोर्चा, दोनों तरफ से फायरिंग – Patna News


मंगलवार को पटना के मॉल में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल की गई।

पटना के P&M मॉल में मंगलवार दोपहर 12 बजे एक के बाद एक 2 धमाके हुए। थोड़ी ही देर में समझ आया कि ये धमाके आतंकी कर रहे हैं।

.

चंद मिनट में AK- 47 और AK- 56 से लैस 4 आतंकी मेन गेट से मॉल के अंदर घुस गए। उनके हाथ में हैंडग्रेनेड था। अंदर दाखिल होते ही आतंकियों ने 2 हैंडग्रेनेड पटके।

आतंकवादियों ने 5 लोगों को तीसरे फ्लोर पर बंधक बना लिया। इसके बाद एंट्री हुई ATS के जवानों की। मॉल के पीछे वाले गेट से हथियारों से लैस टीम जब अंदर घुसी तो समझ आया कि ये मॉक ड्रिल है। आगे देखिए और पढ़िए पटना में आतंकी हमले और उससे निपटने की पूरी मॉक ड्रिल…

सबसे पहले 2 तस्वीरें

हाथ में AK-47 लिए एक्सक्लेटर से उतरता आतंकी।

मॉल के अंदर फेंका गया हैंडग्रेनेड।

मॉल के अंदर फेंका गया हैंडग्रेनेड।

30 मिनट में मॉल खाली हो गया

इसके बाद आतंकियों ने मॉल के अंदर कस्टमर को गन पॉइंट पर ले लिया। खरीदारी करने आए लोग दहशत में आ गए। सुरक्षाकर्मी भी छिप गए। रेस्टोरेंट में भी कुछ लोग बैठे थे, वो खाना छोड़कर भागे।

अनाउंसमेंट होने लगी, लेकिन इसके बाद लोगों को मॉल खाली करने में 30 मिनट लग गए।

आतंकी मॉल में मौजूद कस्टमर को इस तरह से बंधक बनाते नजर आया।

आतंकी मॉल में मौजूद कस्टमर को इस तरह से बंधक बनाते नजर आया।

मेन गेट से ATS ने ली पोजिशन

कस्टमर्स को बंधक बनाने के बाद मॉल के मेन गेट से ATS के जवानों ने पोजिशन ली। 7 से 8 जवान हथियार और बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ मॉल में दाखिल हुए। मॉल के CCTV ऑपरेटर से आतंकियों की पोजिशन को समझा।

इसके बाद अंदर ऑपरेशन शुरू हुआ। दोनों ओर से फायरिंग हुई। करीब 1 घंटे में ATS ने चारों आतंकियों को पकड़ लिया। साथ ही बंधक बनाए सभी लोगों को भी छुड़ा लिया।

ATS की टीम ने मेन गेट से मॉल में एंट्री की।

ATS की टीम ने मेन गेट से मॉल में एंट्री की।

मॉल के अंदर दाखिल होते ATS के जवान।

मॉल के अंदर दाखिल होते ATS के जवान।

मॉल के बाहर इस तरह से ATS की टीम ने पोजिशन ली।

मॉल के बाहर इस तरह से ATS की टीम ने पोजिशन ली।

मॉक ड्रिल के दौरान डरे कस्टमर्स

मॉल के स्टाफ गुड्डू ने बताया- ‘एक ग्राहक ने 50 हजार रुपए की खरीदारी की थी। जैसे ही मॉल के अंदर हमले की खबर उन्हें मिली, वो सारा सामान छोड़कर भाग गए।’

‘एक महिला कस्टमर सामान खरीद रही थी, इसी बीच हथियार देखकर चिल्लाने लगी और रोने लगी। मॉल के कर्मचारियों ने उन्हें समझाया कि ये मॉक ड्रिल है।’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular