Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeहरियाणायमुनानगर सिविल अस्पताल में भड़की मंत्री आरती राव: सीएमओ-पीएमओ को लगाई...

यमुनानगर सिविल अस्पताल में भड़की मंत्री आरती राव: सीएमओ-पीएमओ को लगाई फटकार, मरीजों को नहीं मिल रही बुनियादी सुविधाएं – Yamunanagar News


यमुनानगर सिविल अस्पताल में मरीजों का हालचाल जाते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव।

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने यमुनानगर के सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई गंभीर खामियां सामने आई। मरीजों के लिए पीने का पानी और सफाई व्यवस्था की कमी पाई गई। मंत्री के सवालों का अस्पताल स्टाफ कोई संतोषजनक

.

ट्रॉमा सेंटर के निर्माण कार्य में देरी

वहीं ट्रॉमा सेंटर के निर्माण कार्य में देरी पर सीएमओ पूनम चौधरी को फटकार लगाई गई। स्वच्छता व्यवस्था की स्थिति भी चिंताजनक मिली। अस्पताल में नियुक्त 42 सफाई कर्मचारियों में से केवल 14 ही कार्यरत पाए गए। बाकी 28 कर्मचारियों की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। मंत्री ने मामले में पीएमओ नवजोत कौर और सीएमओ पूनम चौधरी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

डॉक्टरों से बात करते हुए मंत्री आरती राव।

सभी खामियों को दूर करने का निर्देश

अस्पताल की टाइलें गिरने की समस्या भी गंभीर पाई गई, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं। मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारी को अस्पताल का दौरा कर सभी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular