रायसेन जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस महानिदेशक के आदेश पर 1 से 15 अप्रैल तक चले विशेष अभियान में 1721 वाहनों पर 8 लाख 21 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
.
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। जिले के सभी थानों में 9 प्रकार के यातायात नियम उल्लंघन पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में रायसेन जिला प्रदेश के 52 जिलों में से टॉप-10 में शामिल हुआ है।
यातायात प्रभारी लता मालवीय और उनकी टीम ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। सबसे ज्यादा कार्रवाई बिना हेलमेट चलने वालों पर की गई। ऐसे 979 चालकों के खिलाफ चालान काटे गए। अभियान के दौरान बिना बीमा, पुराने वाहन, बिना पंजीयन नवीनीकरण, मानक विहीन ई-रिक्शा, बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट, ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने और बिना पीयूसी के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।
एसपी पाण्डेय ने कि यातायात थाने सहित पूरे जिले भर के थाने में चालानी कार्रवाई की गई थी इसमें 9 हेड पर करवाई की गई। पूरे मध्य प्रदेश के 52 जिलों में रायसेन जिला इस कार्रवाई में टॉप 10 में शामिल हुआ है। आगे समय समय पर कार्रवाई जारी रहेगी जिससे वाहन चालक सुरक्षित रहे सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके।