Monday, May 12, 2025
Monday, May 12, 2025
Homeझारखंडयात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद-जम्मू तवी एवं धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेनों में...

यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद-जम्मू तवी एवं धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेनों में जोड़े जाएंगे 2 अतिरिक्त एसी कोच

धनबाद, 11 अप्रैल 2025: यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधाजनक आवागमन को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा धनबाद से चलने वाली विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।

धनबाद-जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल (03309/03310):दिनांक 15 अप्रैल 2025 से धनबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल और दिनांक 16 अप्रैल 2025 से जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली 03310 जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल में 2 अतिरिक्त तृतीय वातानुकूलित (3AC) कोच जोड़े जाएंगे।अब यह स्पेशल ट्रेन कुल 18 तृतीय वातानुकूलित कोच के साथ संचालित होगी।

धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल (03311/03312):इसी प्रकार, दिनांक 15 अप्रैल 2025 से धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल तथा दिनांक 17 अप्रैल 2025 से चंडीगढ़ से खुलने वाली 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल में भी 2 अतिरिक्त 3AC कोच लगाए जाएंगे।

रेल प्रशासन द्वारा यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और गर्मी के मौसम में बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाते समय कोच संरचना में हुए इस बदलाव की जानकारी अवश्य लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular