Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराज्य-शहरराजगढ़ में नरवाई जलाने पर 8 किसानों पर FIR: एक किसान...

राजगढ़ में नरवाई जलाने पर 8 किसानों पर FIR: एक किसान ने खुजनेर में तहसील कार्यालय के सामने नरवाई में लगाई आग – rajgarh (MP) News



राजगढ़ में कलेक्टर के आदेश से नरवाई जलाने पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद शुक्रवार को कृषि विस्तार अधिकारी की शिकायत पर 4 अलग-अलग मामलों में 8 किसानों पर कोतवाली थाने में FIR दर्ज करवाई गई। वहीं, जिस समय कोतवाली में एफआईआर दर्ज की जा रही थी उसी समय खुजनेर

.

राजगढ़ के कालीपीठ नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया की कलेक्टर ने खेतों में बचे गेंहूं के अवशेष में आग लगाने पर प्रतिबंध लगाया है। उसके बावजूद उप तहसील कालीपीठ के ग्राम पंचायत कलीखेड़ा के दंड जागीर गांव में नरवाई जलाने पर पटवारी और कृषि विस्तार अधिकारी विशाल भालसे ने मौका निरीक्षण कर विक्रम पिता पर्वत सिंह, रामबाबू, राजेश, सुरेश, कृष्णाबाई पिता भेरुलाल, राहुल पिता हुकमचंद, कमलाबाई पति बिरम सिंह, पवन पिता बिरम सिंह और सलीम शेख पिता फैज मोहम्मद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

बता दें शुक्रवार को शाम 7 बजे बाद एक तरफ कृषि अधिकारी उपरोक्त किसानों पर प्रकरण दर्ज करवा रहे थे, उसी समय खुजनेर में तहसील कार्यालय के सामने ही एक किसान ने नरवाई में आग लगा दी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular