राजगढ़ में कलेक्टर के आदेश से नरवाई जलाने पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद शुक्रवार को कृषि विस्तार अधिकारी की शिकायत पर 4 अलग-अलग मामलों में 8 किसानों पर कोतवाली थाने में FIR दर्ज करवाई गई। वहीं, जिस समय कोतवाली में एफआईआर दर्ज की जा रही थी उसी समय खुजनेर
.
राजगढ़ के कालीपीठ नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया की कलेक्टर ने खेतों में बचे गेंहूं के अवशेष में आग लगाने पर प्रतिबंध लगाया है। उसके बावजूद उप तहसील कालीपीठ के ग्राम पंचायत कलीखेड़ा के दंड जागीर गांव में नरवाई जलाने पर पटवारी और कृषि विस्तार अधिकारी विशाल भालसे ने मौका निरीक्षण कर विक्रम पिता पर्वत सिंह, रामबाबू, राजेश, सुरेश, कृष्णाबाई पिता भेरुलाल, राहुल पिता हुकमचंद, कमलाबाई पति बिरम सिंह, पवन पिता बिरम सिंह और सलीम शेख पिता फैज मोहम्मद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
बता दें शुक्रवार को शाम 7 बजे बाद एक तरफ कृषि अधिकारी उपरोक्त किसानों पर प्रकरण दर्ज करवा रहे थे, उसी समय खुजनेर में तहसील कार्यालय के सामने ही एक किसान ने नरवाई में आग लगा दी।