Thursday, March 27, 2025
Thursday, March 27, 2025
Homeझारखंडरामगढ़ में अवैध कोयला खनन पर कार्रवाई: मांडू गोबरदाहा में दशकों...

रामगढ़ में अवैध कोयला खनन पर कार्रवाई: मांडू गोबरदाहा में दशकों से चल रहा अवैध खनन, जेसीबी से मुहाने किए गए बंद – Ramgarh (Jharkhand) News



रामगढ़ में अवैध कोयला खनन पर कार्रवाई, मुहाने किए गए बंद

रामगढ़ जिला प्रशासन ने मांडू के गोबरदाहा क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार के साथ क्षेत्र का दौरा किया।

.

अधिकारियों ने सुगिया और गोबरदाहा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध कोयला खनन की सुरंगों की पहचान की गई। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी अवैध सुरंगों को बंद करने का आदेश दिया।

बालू से स्थायी रूप से किया बंद

गोबरदाहा क्षेत्र में दशकों से चल रहे अवैध खनन के मुहानों को जेसीबी की मदद से बालू भरकर स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उपायुक्त चंदन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अवैध मुहानों का निरीक्षण करें और एक रणनीति बनाकर इन्हें पूरी तरह से समाप्त करें।

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चलाने का आदेश दिया है। इसके तहत अवैध मुहानों की पहचान कर उन्हें वन विभाग की मदद से बंद कराया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular