रियान पराग
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में एक बार फिर से सवाल उठ खड़ा हुआ है। दरअसल ये सवाल रियान पराग को लेकर है, जो अपने आउट दिए जाने के फैसले से कतई खुश नहीं थे। उन्होंने तीसरे अंपायर का भी सहारा लिया, लेकिन वहां से भी उन्हें रेड सिग्नल ही आया। हालांकि आखिर में उन्हें अंपायर के निर्णय पर वापस पवेलियन जाना ही पड़ा। लेकिन इसे पूरे मामले ने सवाल तो खड़े कर ही दिए हैं।
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत नहीं रही अच्छी
गुजरात टाइटंस ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बना दिए थे। यानी राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 218 रनों की जरूरत थी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका जल्द ही लगा गया। जब टीम का स्कोर केवल दस ही रन था, तभी यशस्वी जायसवाल केवल 6 रन बनाकर चलते बने। उन्होंने सात बॉल का सामना किया और एक ही चौका लगा पाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए नितीश राणा भी केवल तीन बॉल पर एक रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरा छोर कप्तान संजू सैसमन ने संभाल रखा था।
संजू सैमसन और रियान पराग ने की तेज साझेदारी
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कमान संभाली संजू सैमसन के साथ रियान पराग ने। दोनों ने मिलकर तेजी से रन बनाए और विकेट भी नहीं गिरने दिया। टीम का दूसरा विकेट तीसरे ही ओवर में चला गया था, लेकिन पावरप्ले समाप्त होने तक टीम को कोई और नुकसान नहीं हुआ और रन भी 50 के पार चले गए। इससे टीम एक मजबूत स्थिति में आती हुई नजर आई। लेकिन तभी जब टीम का स्कोर 60 रन था, तब रियान पराग आउट हो गए।
रियान पराग के आउट होने पर सवाल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बॉल कुलवंत खेजरोलिया को सौंप दी रियान पराग ने इसे डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर भेजने की कोशिश की। गेंद कीपर के पास गई और जॉस बटलर ने बिना कोई गलती किए कैच पकड़ लिया। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, लेकिन रियान पराग इससे संतुष्ट नहीं थे। उन्हें तुरंत तीसरे अंपायर की ओर रुख किया। वहां पता चला कि जब बॉल बल्ले से करीब से जा रही थी, तब हल्का सा सम्पर्क हुआ था। उन्हें आउट दे दिया गया, लेकिन रियान पराग फिर भी खुश नहीं थे। वे अंपायर से बात करने पहुंचे। वे ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि अल्ट्राएज में जो स्पाइक दिख रहा है, वो बैट के जमीन पर लगने से आया है। लेकिन अंपायर ने कहा कि तीसरे अंपायर ने आउट दिया है, इसलिए उन्हें जाना होगा। इसके बाद निराशाजनक तरीके से सिर हिलाते हुए रियान को मैदान छोड़कर वापस आना पड़ा।
रियान पराग ने खेली तूफानी पारी
रियान पराग ने आउट होने से पहले एक तूफानी पारी खेली। उन्होंने केवल 14 बॉल पर 26 रन ठोक दिए। इस दौरान एक चौका और तीन छक्के उनके बल्ले से आए। लेकिन उनकी पारी आगे नहीं बढ़ सकी। अब तकनीक का इस्तेमाल करके ये आउट दिया गया है, इसलिए इस पर ज्यादा सवाल तो नहीं उठ सकते, लेकिन इतना जरूर है कि अगर कहीं बैट जमीन से लगा हो और उसी का स्पाइक आया हो तो ये रियान के साथ नाइंसाफी है। जब भी इस तरह के मामलों में बल्लेबाज रिव्यू लेता है तो खुद उसे पता होता है कि उसके बैट का सम्पर्क बॉल से हुआ है कि नहीं।
यह भी पढ़ें
साई सुदर्शन ने तो इतिहास रच दिया, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा और विराट कोहली में छिड़ी है दिलचस्प जंग, किंग के पास हिटमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Latest Cricket News