पुलिस की गिरफ्त में आरोपी रोहिताश।
रेवाड़ी पुलिस की पीओ टीम ने चेक बाउंस मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से चेक बाउंस मामले में कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। जिसके कारण कोर्ट ने उसे पीओ घोषित कर दिया था।
.
जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान राजस्थान के गांव ब्राह्मणवास के रहने वाले रोहिताश के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बावल में धारा 174 ए आईपीसी के तहत अलग से मामला दर्ज किया था।
मंगलवार को पीओ स्टाफ रेवाड़ी ने रोहिताश को गिरफ्तार किया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए थाना बावल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। थाना बावल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है।