Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
Homeहरियाणारोहतक में पंचायत उप चुनाव की तैयारी: निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती,...

रोहतक में पंचायत उप चुनाव की तैयारी: निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती, 13 मई को होगा वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन – Rohtak News



रोहतक जिले में निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत उप चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी हो चुकी है। मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

.

जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 2 (ड) के अंतर्गत मतदाता सूचियों को तैयार करवाने के लिए खंड वार जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है। जो समय पर मतदाताओं की सूची तैयार करके प्रकाशन कराएंगे।

निर्वाचक अधिकारी बने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीसी धीरेंद्र ने बताया कि रोहतक खंड के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। महम खंड के लिए उपमंडल अधिकारी (नागरिक) महम को जिला निर्वाचन अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महम को उप जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया।

सांपला के निर्वाचक अधिकारी बने एसडीएम सांपला खंड के लिए उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सांपला को जिला निर्वाचन अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सांपला को उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया। कलानौर खंड के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक रोहतक को जिला निर्वाचन अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कलानौर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया।

लाखनमाजरा खंड के लिए जिला राजस्व अधिकारी रोहतक को जिला निर्वाचन अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी लाखनमाजरा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया।

वार्ड वाइज होगा वोटर लिस्ट का प्रकाशन डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि 11 अप्रैल तक वार्ड वाइज ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन और वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन 13 मई को किया जाएगा। रोहतक के सांपला ब्लॉक में अटायल व कलानौर ब्लॉक में बनियानी में सरपंच पद का चुनाव होगा। वहीं लाखनमाजरा, रोहतक, सांपला, कलानौर व महम में विभिन्न पंच पदों के लिए चुनाव होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular