रोहतक में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में सिटी थाने में केस दर्ज किया गया।
रोहतक में बालकनाथ कॉलोनी निवासी युवक अंकित पर पीआईआर कॉलोनी में देर रात बाइक सवार युवकों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने अंकित को जान से मारने की नीयत से सिर में कस्सी से वॉर किया, जबकि उसके चाचा के लड़कों के साथ भी मारपीट की। मामले में
.
घायल अंकित ने बताया कि वह घर पर बैठा हुआ था और उसके साथ चाचा के लड़के सचिन व लोकेश भी मौजूद थे। अचानक बाइकों पर सवार होकर आए 15 से 20 लड़के हाथों में डंडे लेकर घर में घुस गए और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हमलावरों ने सिर में कस्सी से वॉर किया, जबकि चाचा के लड़कों पर डंडों से हमला किया। हमले में उन्हें गहरी चोट लगी है।
घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला करते हुए। (प्रतीकात्मक)
किसी के साथ नहीं कोई रंजिश अंकित ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। वह अपने घर में आराम से बैठे हुए थे। आरोपियों ने उनके ऊपर क्यों हमला किया, यह भी नहीं पता। वह आरोपियों को नहीं जानता कि किस बात पर हमला किया गया है या किसी ने करवाया है।
जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार अंकित ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ कई देर तक मारपीट की। उनका शोर सुनकर जब आसपास के लोग एकत्रित होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस शहर थाना के जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया कि पीआईआर कॉलोनी में घर में घुसकर कुछ लोगों पर जानलेवा हमला करने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घायलों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।