राजधानी लखनऊ के गोमती नदी में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव जींस और शर्ट पहने हुए था और नदी में बहते हुए स्थानीय लोगों की नजर में आया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला
.
पुलिस के अनुसार, शव 25 से 30 वर्ष के युवक का प्रतीत होता है। मृतक के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
हत्या, आत्महत्या या हादसा?
इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। क्या यह हत्या का मामला है, आत्महत्या का, या फिर कोई दुर्घटना? पुलिस इन तीनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने शव को नदी में बहते हुए देखा और तुरंत 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।
पहचान का प्रयास जारी
शव के पास से फिलहाल कोई दस्तावेज या पहचान से संबंधित वस्तु नहीं मिली है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों का मिलान कर रही है।