Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ के गोमती नदी में मिला अज्ञात युवक का शव: जींस-शर्ट...

लखनऊ के गोमती नदी में मिला अज्ञात युवक का शव: जींस-शर्ट पहने युवक का शव मिला, पहचान जारी; स्थानीय लोगों की सूचना पर गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव – Lucknow News



राजधानी लखनऊ के गोमती नदी में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव जींस और शर्ट पहने हुए था और नदी में बहते हुए स्थानीय लोगों की नजर में आया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला

.

पुलिस के अनुसार, शव 25 से 30 वर्ष के युवक का प्रतीत होता है। मृतक के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

हत्या, आत्महत्या या हादसा?

इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। क्या यह हत्या का मामला है, आत्महत्या का, या फिर कोई दुर्घटना? पुलिस इन तीनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों ने शव को नदी में बहते हुए देखा और तुरंत 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।

पहचान का प्रयास जारी

शव के पास से फिलहाल कोई दस्तावेज या पहचान से संबंधित वस्तु नहीं मिली है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों का मिलान कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version