Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeबिहारलखीसराय के लक्ष्मी वर्मा को UPSC में 373वीं रैंक: तीसरे प्रयास...

लखीसराय के लक्ष्मी वर्मा को UPSC में 373वीं रैंक: तीसरे प्रयास में मिली सफलता, दादा के सपने को किया साकार – Lakhisarai News



यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2024 के परिणाम में बिहार के लखीसराय के लक्ष्मी नारायण वर्मा ने 373वीं रैंक हासिल की है। वर्तमान में IPS अधिकारी के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे है। लक्ष्मी नारायण ने अपने

.

लखीसराय के पुरानी बाजार, चित्तरंजन रोड निवासी श्याम बिहारी वर्मा और मीरा वर्मा के बेटे लक्ष्मी नारायण की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय सरकारी स्कूल से हुई। अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने सुपर-30 में प्रवेश पाया। पहले ही प्रयास में IIT की परीक्षा उत्तीर्ण कर IIT खड़गपुर से B.Tech की पढ़ाई पूरी की।

दादा के सपने को किया साकार

IIT खड़गपुर से अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट में डेटा साइंटिस्ट के पद पर चयनित हुए। लेकिन देश और समाज के प्रति कुछ करने की चाहत ने उन्हें UPSC की ओर प्रेरित किया। पहले प्रयास में ही IPS में सफलता हासिल की और अब तीसरे प्रयास में IAS में चयनित हुए हैं।

उनके दादाजी स्व. विष्णुदेव प्रसाद वर्मा का सपना था कि उनके परिवार से कोई UPSC में सफल हो। लक्ष्मी नारायण ने उनके इस सपने को साकार किया है। माता-पिता ने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular