Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeबिहारलाइन लगाकर यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ा रही रेल प्रशासन: भागलपुर...

लाइन लगाकर यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ा रही रेल प्रशासन: भागलपुर में RPF और GRPF अलर्ट मोड पर, 2KM तक लगी लंबी कतार – Bhagalpur News


भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की यात्रियों की भारी भीड़ है। प्लेटफार्म संख्या 1 से लेकर स्टेशन परिसर के बाहर तकरीबन दो किलोमीटर से ज्यादा यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई है। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि यात्रियों की भीड़ प्लेटफार्म से परिसर तक पह

.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में आरपीएफ,जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस को प्रति नियुक्त किया गया है। रेलवे के अधिकारी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भीड़ के कारण के RPF और GRF की टीम लगातार लोगों को लाइन में लगाकर ट्रेन पर चढ़ा रहे थे। जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो।

दिल्ली भगदड़ के बाद भागलपुर में रेलवे अलर्ट।

अलर्ट मोड पर भागलपुर रेल प्रशासन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद भागलपुर रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाए गए हैं। ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं।

रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस (RPF) और जीआरपी बल तैनात रखी गई है। एक्स रेलवे पुलिस के अधिकारियों द्वारा लगातार माइकिंग की जा रही है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन में चढ़ने और उतरने की सलाह दी जा सके। इसके अलावा, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी यात्रियों को सही दिशा में मार्गदर्शन भी कर रहे हैं, ताकि स्टेशन पर कोई अव्यवस्था न हो।

दिल्ली जाने वाले लोगों ने कहा – भागलपुर स्टेशन पर दिल्ली जाने के पहुंचे यात्रियों ने बताया कि कल ट्रेन कैंसिल था आज, रेलवे ने सुविधा के साथ ट्रेन पर चढ़ाया। जिससे परेशानी नहीं हुई लेकिन भीड़ ज्यादा थी। जिसके कारण थोड़ी मकसद करना पड़ा!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular