Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeपंजाबलुधियाना में रिश्वत लेता फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार: पैलेस के लिए रास्ता...

लुधियाना में रिश्वत लेता फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार: पैलेस के लिए रास्ता देने के एवज में 1 लाख मांगे, पहली किस्त लेते पकड़ा – Ludhiana News



विजलेंस की गिरफ्त में जंगलात विभाग का गार्ड।

पंजाब विजलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही अपनी मुहिम के तहत आज मलेरकोटला में तैनात फॉरेस्ट गार्ड हरजीत सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

.

जानकारी देते हुए राज्य विजलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी मलेरकोटला के निवासी एक व्यक्ति द्वारा दर्ज करवाई गई थी। शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की गई है।

मेन रोड से पैलेस तक रास्ता देने के मांगे 1 लाख

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उसने कुप खुर्द गांव के पास दिलावरगढ़ गांव में एक मैरिज पैलेस बनाया है। लेकिन आरोपी ने मुख्य सड़क से पैलेस तक पहुंचने के लिए रास्ता देने के बदले एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।

पहली किश्त 20 हजार लेते समय पकड़ा गया

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत आरोपी के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा, विजलेंस ब्यूरो थाना, लुधियाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular