दानिश, हापुड़कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर प्रशासन अलर्ट है।
हापुड़ में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बुलंदशहर रोड स्थित मदरसे के पास पैदल गश्त की। उन्होंने पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर प्रशासन अलर्ट है।
पूरे क्षेत्र की हो रही निगरानी पुलिस ड्रोन कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी कर रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। क्षेत्राधिकारी शर्मा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।