Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeराज्य-शहरशिवपुरी के पिछोर को जिला बनाने की मांग: वीरांगना अवंतीबाई के...

शिवपुरी के पिछोर को जिला बनाने की मांग: वीरांगना अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर जनजागरूकता यात्रा, विधायक बोले- जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक पदयात्रा करूंगा – Shivpuri News


वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर बुधवार शाम को पिछोर से शिवपुरी तक जनजागरूकता यात्रा निकाली। यहां माधव चौक पर आयोजित सभा में वीरांगना को श्रद्धांजलि दी गई और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी

.

इस आयोजन में ज्यादातर नेता और लोग पिछोर विधानसभा से पहुंचे थे। सभा में मंच से पिछोर विधायक प्रीतम लोधी सहित अन्य वक्ताओं ने भाजपा को पिछोर को जिला बनाने के वादे की याद दिलाई।

पिछोर को जिला बनाने की उठी मांग

सभा में मुख्य रूप से पिछोर को जिला बनाने की मांग उठाई गई। जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी ने मंच से कहा कि भाजपा सुन ले, अगर हम अलग हो गए तो आप रोते फिरोगे। उन्होंने कहा कि पिछोर को जिला बनाने के लिए आज शिवपुरी पहुंचे हैं, लेकिन जनता घर बैठी है। यदि जरूरत पड़ी तो दिल्ली जाम किया जाएगा।

कृष्ण विहारी गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने पिछोर से विधायक मांगा था, और अब जब जनता ने 30 साल बाद भाजपा को विधायक दिया है तो पिछोर को जिला बनाने की मांग पूरी की जानी चाहिए।

वहीं, रामेन्द्र छिलोरिया ने कहा कि विधायक प्रीतम लोधी पिछोर को जिला बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी बात को अनसुना किया जा रहा है। यदि जरूरत पड़ी तो वे भोपाल और दिल्ली तक जाएंगे।

प्रीतम लोधी- पूर्व सीएम शिवराज की याद आई

विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि जनता ने पिछोर को जिला बनाने के लिए 30 साल तक भाजपा को नकारा था, लेकिन अब जब भाजपा को मौका दिया है, तो यह मांग पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की याद आ रही है, जिन्होंने पिछोर को जिला बनाने का सपना दिखाया था। लोधी ने ऐलान किया कि यदि जरूरत पड़ी तो वे दिल्ली तक पैदल यात्रा भी करेंगे।

सभा के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सभा के बाद विधायक प्रीतम लोधी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को पिछोर को जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसपी अमन सिंह राठौड़ भी मौजूद थे।

विधायक ने जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी पर हुए हमले को लेकर नाराजगी जताई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि चार महीने से पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछोर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की जाती है जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

राशन दुकानों पर भी जताई नाराजगी

विधायक ने यह भी कहा कि पिछोर विधानसभा की राशन दुकानों और समूहों का संचालन आज भी कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने मांग की कि इन स्थानों का संचालन भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपा जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular