श्रीनगर/जम्मू17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कश्मीर में रहने वाले 60 पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश से डिपोर्ट किया जा रहा है। इनमें शौर्य चक्र विजेता (मरणोंपरांत) जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवान की मां और CRPF जवान की पाकिस्तान की रहने वाली पत्नी भी शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवान मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की रहने वाली हैं। वे 45 साल से उरी में रह रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि इन 60 लोगों में से 36 लोग श्रीनगर, 9 बारामुल्ला और 9 कुपवाड़ा, 4 बडगाम में और 2 शोपियां जिले में रह रहे थे।
मुदासिर के चाचा मोहम्मद यूनुस ने बताया- भाभी शमीमा अख्तर जब 20 साल की थीं। तब उनकी शादी मेरे भाई मोहम्मद मकसूद से हुई थी। वे भी जम्मू-कश्मीर में थे। सरकार को केवल पाकिस्तानियों को ही डिपोर्ट करना चाहिए। Pok को हमारा क्षेत्र है।
उन्होंने कहा कि मुदासिर की मौत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पूरे परिवार से मिल चुके हैं। LG मनोज सिन्हा भी दो बार मुलाकात कर चुके हैं। सरकार को इनके डिपोर्ट पर विचार करना चाहिए।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए 14 वीजा होल्डर्स को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने के आदेश दिए थे। मेडिकल वीजा होल्डर्स के लिए 29 अप्रैल आखिरी तारीख है।
शहीद मुदासिर से जुड़ी 4 तस्वीरें…

मुदासिर 25 मई 2022 को बारामूला में आतंकी ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए थे।

तस्वीर 5 अक्टूबर 2022 की है। गृह मंत्री अमित शाह और LG सिन्हा शहीद मुदासिर के परिवार से मिलने पहुंचे थे।

बारामूला के मुख्य चौराहे पर मुदासिर की याद में चौक बनाया गया है।

जुलाई 2022 में मदासिर की बहन की शादी पर सेना के सीनियर अफसर उनके घर पहुंचे थे।
2023 में मुदासिर को मरणोपरांत शौर्य चक्र मिला था
जम्मू-कश्मीर पुलिस में कॉन्स्टेबल मुदासिर अहमद शेख पुलिस के अंडरकवर ऑपरेटिव की टीम का हिस्सा थे। 25 मई 2022 को बारामूला में आतंकी ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हुई थी।
मुदासिर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। मई 2023 में दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शमीमा को पुरस्कार दिया था।
मोहम्मद यूनुस के मुताबिक भतीजे मुदासिर की याद में बारामुल्ला शहर के मुख्य चौराहे का नाम शहीद मुदासिर चौक रखा गया है।
कश्मीरी सैनिक की पाकिस्तानी पत्नी भी डिपोर्ट की जा रही
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मुनीर खान की पत्नी मीनल खान पाकिस्तान से हैं। मुनीर खान घरोटा इलाके के रहने वाले हैं। मंगलवार को वे अपनी पत्नी को लेकर अमृतसर के लिए रवाना हुए। यहां अटारी बॉर्डर के जरिए उनकी पत्नी को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाएगा।
मीनल खान ने कहा- मुनीर से मेरी शादी ऑनलाइन हुई थी। हमें परिवार के साथ रहने की परमिशन दी जाए। हम हमले में निर्दोष लोगों की बर्बर हत्या की निंदा करते हैं। आतंकियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
………………………………