Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंजीव पांडे बने मेरठ के नए जिला जज: रजत सिंह जैन...

संजीव पांडे बने मेरठ के नए जिला जज: रजत सिंह जैन का इटावा किया गया तबादला – Meerut News


संजीव पांडे होंगे मेरठ के नए जिला जज

उत्तर प्रदेश में देर शाम कई जिलों में जिला जजों के तबादले किए गए हैं। ट्रांसफर ऑर्डर बुधवार देर शाम जारी किया गया। मेरठ के जिला जज रहे रजत सिंह जैन का तबादला इटावा कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब वाराणसी के जिला जज रहे संजीव कुमार पांडे को मेरठ भेजा

.

अच्छी कार्यशैली के लिए अधिवक्ताओं में जाने जाते रहे

रजत सिंह जैन जिला जज मेरठ का इटावा तबादला

रजत सिंह जैन पिछले 3 सालों से मेरठ में तैनात थे। इस दौरान जेल के निरीक्षण से लेकर लीगल सर्विसेज के प्रचार प्रसार और कई अहम फैसले उन्होंने सुनाए। लगातार अच्छी कार्यशैली के लिए अधिवक्ताओं में जाने जाते रहे।

वाराणसी से पहले बागपत में थी तैनाती रजत सिंह जैन के स्थान पर अब वाराणसी में तैनात संजीव पांडे को मेरठ जिला जज नियुक्त किया गया है। संजीव पांडे वाराणसी से पहले मेरठ कमिश्नरी के जिला बागपत में जिला जज रहे हैं। वो पश्चिमी यूपी से वाकिफ हैं। 2011 बैच में ज्यूडिशियल सेवा में आए जज संजीव कुमार पांडे पिछले एक साल से वाराणसी के जिला जज के तौर पर तैनात थे। वे ज्ञानवापी के सात केस की सुनवाई कर रहे थे। मूलरूप से चंडीगढ़ के निवासी हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular